खरगोन ।   11 नवंबर को कसरावद के निमरानी में बालाजी कामर्स बायोडीजल पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान पेट्रोल पंप और गोडाउन से कुल 9 सैंपल लिए गए थे। ये सैंपल भोपाल स्थित निषादपुरा लैब में भेजे गए थे। बुधवार शाम को 9 में से 4 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। बीपीसीएल के सेल्स आफिसर अंकित ने बताया कि बायोडीजल की जांच के सैंपल अमानक पाए गए हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोहर ठाकुर ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में दो सैंपल पेट्रोल पंप और दो गोडाउन से लिए गए थे। ये 4 सैंपल फेल हुए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा की अब इस मामले में भी एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद प्रशासन ने यहां बड़ी कारवाई शुरू की। करीब 40 पुलिसकर्मियों के बल के साथ प्रशासनिक अमला निमरानी पहुंचा और यहां अवैध रूप से बनाए गए दो गोडाउन और एक पंप पर पर बुलडोजर चलाया गया। सुबह 10 बजे से की जा रही कार्रवाई अभी जारी है।