नवजीत कौर ढिल्लों ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता था। इस साल भी वो पदक की रेस में थीं, लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अगर वो पदक जीत जाती तो भी उनका यह पदक छिन जाता।एथलेटिक्स में एक के बाद एक नामी एथलीटों के डोप में फंसने का सिलसिला जारी है। अब गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतने वाली और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल का हिस्सा और देश की टॉप डिस्कस थ्रोअरों में शुमार नवजीत कौर ढिल्लों के डोप में फंसने का मामला सामने आया है। उन्हें विश्व एथलेटिक्स की एथलीट इंटिग्रिटी यूनिट की टेस्टिंग में शक्तिवर्धक हार्मोन टेस्टोस्टोरॉन के लिए पकड़ा गया है। उन पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है।