भूमका रोजगार सहायक का मामला, अपर कलेक्टर ने भी कहा था कार्रवाई करने के लिए, लेकिन आदेश पर भारी पड़ रहा रोजगार सहायक

संतोष पुष्पद 
सारंगपुर ।  
एक रोजगार सहायक जनपद के अधिकारियों की मिली भगत के चलते इतना पावर फुल हो गया है कि पहले तो उसको मुख्यमंत्री के एक सभा में तुरंत हटाए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन उन निर्देशों को अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिया तो दूसरी तरफ जब अपर कलेक्टर राजगढ़ कमलचंद्र नागर ने भी इसी मामले में कार्रवाई करने की बात की थी लेकिन वो कार्रवाई भी मिली भगत के चलते ठंडे बस्ते में चली गई। अब हालत यह है कि उक्त भूमका का रोजगार सहायक ने दादागिरी करते हुए जो आॅफिस का सरकारी सामान था उसको जबरन अपने घर पर ले जाकर रख लिया अब दूसरो को चार्ज नहीं देते हुए दादागिरी कर रहा है। वहीं जनपद के सीईओ उसे बाले बाले बचाने का खेल खेलते हुए ये कह रहे है कि हमसे संपर्क करो हम दिलवाएगें चार्ज। उधर प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने के लिए जहां एक तरफ  प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की सरकार लगी हुई है व उनके द्वारा  जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राजगढ़ जिले के सांरगपुर जनपद पंचायत के आला अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सचिव  व रोजगार सहायको के  द्वारा जिले की कई  ग्राम पंचायतों में काम कागजो में दिखाई दे रहा है कई  मामले जिले में करीब 30 ग्राम पंचायतों में उजागर हुए जिसमें 21 से ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की बात की जा रही थी पर धीरे-धीरे मामले निपटने नजर आ रहे हैं अगर बारीकी से जांच की जाए तो जिले की कई  ग्राम पंचायत  में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे जिसमें ग्राम पंचायतों की इंजीनियरों की मिली भगत की अहम भूमिका निकलेगी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर भारी पड़ रहा है रोजगार सहायक

हाल ही में 28 सितंबर को मां भेंसवा माता की मंदिर की  आधारशिला कार्यक्रम का में पधारे थे जिस पर ग्राम भूमिका के ग्रामीणों  के  द्वारा तख्तियों  पर लिखकर सहायक  रोजगार भुमका  के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया था जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया  था कि मामला में इसको हटाया जाए तब अपर कलेक्टर श्री कमल नागर के द्वारा रोजगार  सहायक  नागर  के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी पर  आज तक रोजगार सहायक  के खिलाफ कार्रवाई ना होना यह बताता है की भूमका  का रोजगार सहायक मुख्यमंत्री के निर्देश पर भारी पड़  रहा है सूत्रों की माने तो  पूर्व में दो बार कार्यवाही रोजगार सहायक पर हो चुकी है पर समय पर उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सब ठीक हो जाता है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी रोजगार सहायक पर कार्यवाही ना होना जन चर्चा का विषय बना हुआ है

सरपंच ने लगाए रोजगार सहायक पर आरोप

नवनिर्वाचित सरपंच चंद्रकला दुर्गा प्रसाद नागर ने रोजगार सहायक पर ग्राम पंचायत का समान अपने घर पर ले जाकर रखने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत में समान नाम की  कोई चीज नही है सिर्फ टेबल कुर्सी के अलावा कुछ भी सामान रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत में नहीं छोड़ा है ग्राम पंचायत का पूरा सामान अपने घर रखने का आरोप लगाया है और घर से ही कार्य करता है जियो टैग भी उसके द्वारा किया जा रहा है सरपंच को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है 

तुमने बने जो कर लो....

सूत्रों की माने तो पूनमचंद नागर को चार्ज देने की बात सामने आई थी जब इस मामले में पूनमचंद नगर से पूछा गया तुम्हें   पूर्व सचिव बद्रीलाल  के द्वारा चार्ज नहीं दिया गया तो कहने लगे वहां कहता है   तुम से बने जो कर लो मैं तुम्हें चार्ज नहीं दूंगा 

  इनका कहना

मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी यदि सचिव बद्री लाल  चार्ज नहीं दे रहा है तो  इनको  मेरे पास शिकायत करना चाहिए  मामले की जांच कर  चार्ज दिलवाया जाएगा

 डीएस नागर जनपद सीईओ सारंगपुर