कार्तिक माह का आज आखिरी दिन है और आज ही कार्तिक पूर्णिमा है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान, लक्ष्मी-नारायण पूजन की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान कर देव दिवाली भी मनाई जाती है, जिसे काफी शुभ माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर आज चंद्र ग्रहण भी लग रहा है। इस दिन कुछ खास उपाए किए जाएं तो घर के आर्थिक हालात अच्छे बने रहते हैं।कार्तिक पूर्णिमा को लेकर आधी रात के बाद से ही गंगा तटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालु उमड़े। भागलपुर में गंगा स्‍नान के लिए काफी संख्‍या में लोग मध्‍य रात्रि से ही घाट पर उमड़ गए। चंद्रग्रहण के कारण लोगों ने सूतक काल से पूर्व ही स्‍नान किया।