वर्ष 2022 के अंत में सोने का दाम 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था पर अब इसकी कीमत 60 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गई है। चांदी के दामों में भी 5000 रुपये की बढोतरी हुई है।

अमेरिका में दो बैंक बंद होने से मचे हड़कंप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार पार कर गई है। इससे सहालग की तैयारियों में जुटे ग्राहक चिंता में हैं। सराफा कारोबारियों का कहना है कि वर्ष 2022 के अंत में सोना उच्चतम कीमत 57,000 रुपये पर था। इसने 60 हजार की छलांग पहली बार लगाई है। चांदी के भी एक सप्ताह में दाम 5000 रुपये बढ़ गए हैं।

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ रस्तोगी कहते हैं कि आम आदमी तो ऐसे समय में खरीदारी से बचता है, जबकि निवेशक पैसा लगाता है। बीते दिनों में आ रही तेजी को देखें तो निवेशक रोजाना 100 किलो सोना खरीद रहे हैं।