पचोर =   स्थानीय पुलिस थाना परिसर में आगामी 1 अगस्त से 19अगस्त तक आने वाले मोहर्रम, रक्षाबंधन, भुजरिया,स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई!बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि नगर में हमेशा सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की हिमायती रहे हैं, और शांतिपूर्ण माहौल में ही हर त्यौहार मनाया जाता है!क्योंकि हमारा नगर जिले का सबसे शांतिप्रिय शहर है!  उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त से 11 अगस्त तक मोहर्रम पर्व 11 को ही रक्षाबंधन 12 को भुजरिया तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाना है इस हेतु पुलिस थाना परिसर में तहसीलदार राजेश सोरते एवं टीआई डी पी लोहिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी! इस अवसर पर नगर परिषद से के पी यादव समिति सदस्य पार्षद रामभरोसे यादव,दामोदर लहरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कमलेश गौतम, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष कैलाश देशवाली भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष यादव भाजपा नेता कमल सक्सेना नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल सदर मुबारिक भाई शरीफ लाला, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अशरफ अली कुरेशी, सेफु पटेल, अनीश भाई पुरुषोत्तम वैष्णव, हेमंत शर्मा,माखन विजयवर्गीय पूर्व पार्षद संजय तिवारी अमित गोस्वामी रवि शर्मा  दीपक चौहान सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे!