हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार में स्तिथ पंतजलि योग पीठ में बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से संन्यास दीक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले इस दीक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने किया। इस दौरान योग गुरू स्वामी रामदेव भी वहां मौजूद रहे। खास बात यह है कि रामदेव रामनवमी के दिन 100 लोगों को जिसमें 40 महिलाएं और 60 पुरुष शामिल हैं उन्हें संन्यास की दीक्षा देंगे। साथ ही रामदेव के करीबी माने जाने वाले आचार्य बालकृष्ण भी 500 महिलाओं और पुरुषों ब्रह्मचर्य की दीक्षा देंगे। इस संन्यास दीक्षा कार्यक्रम के दौरान देश के कोने-कोने से साधु-संत यहां पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। रामदेव ने कहा कि यहां दीक्षा लेने वाले सभी भाई-बहन हमारे सनातन धर्म की वैश्विक प्रतिष्ठा के लिए संकल्पित होंगे। साथ ही इनके जुड़ने से भारतीय सनातन संस्कृति को बचाने का जो अभियान चलाया जा रहा है उसे भी बल और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सभी विद्वान और विदुषी भाई-बहन अष्टाध्यायी व्याकरण वेद वेदांग उपनिषद में निष्णात होकर योगधर्म ऋषिधर्म वेदधर्म सनातन धर्म की वैश्विक प्रतिष्ठा मान सम्मान के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे।