ब्यावरा ।    शहर में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने एक लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह लुटेरो का गिरोह वरिष्ठ नागरिकों को जो कि कहीं आदि से बड़ी रकम निकाल कर लाने ले जाने का काम करते थे उनकी रैकी करते हुए उन्हे निशाना बनाते थे। ऐसा गिरोह पुलिस के हाथ लगा है इस पर अन्य पुलिस थानो में भी कई अपराध दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पकड़ते हुए नगदी सहित अन्य सामान जब्त किया है। इस खुलासे में स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसान के साथ हुई लूट के आरोपियों को पकड़ते हुए उनके पास से लूटे गए रूपए जब्त किए है। पूछताछ में पकड़ाए आरोपी ने सन 2018 में हुई एक लूट की घटना को भी कबूल किया है उसके अन्य दो आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को हल करने के लिए जिले में चल रहे आपरेशन आई योजना में लगाए गए करीब 112 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद व लगभग 9 से 10 हजार मोबाईल डिटेल का अध्यन करने के बाद मामले का खुलासा हो पाया है। जानकारी के अनुसार गत 30 अप्रेल 22 को  फरियादी विजयसिंह सौंधिया निवासी खांकरा तेजा के साथ सुठालिया रोड़ पर जब वे बैंक से पैसे निकालते हुए किस्त जमा करने के बाद करीब 98 हजार रूपए लेकर दोपहर एक बजे जा रहे थे कि पीछे से आ रही बिना नंबर की बाईक पर सवार तीन लोगों ने बाईक पर टंगे झोले को निकाल कर ले भागे जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 में प्रकरण दर्ज कर लिया बाद में पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बैग खीचंते समय गिरा दिया व धमका कर बैग ले गए इस पर भादवि की धारा 392 भी जोड़ी गई। विवेचना में पुलिस ने आरोपियों  की पहचान अशोक सेहरिया 33 साल निवासी अरन्या थाना चांचौड़ा जिला गुना, मनोज चौहान सेहरिया 23 साल अरन्या थाना चांचौड़ा हाल विजयनगर स्कीम 78 इंदौर व प्रवेश मीना उम्र 28 साल निवासी लेहरचा थाना चांचौड़ा जिला गुना के रूप में की। पूछताछ में आरोपी शातिर प्रवृत्ति के पाए गए। जिन्होने रैकी कर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली व  पुलिस ने आरोपयिों के पास से 50 हजार रूप्ए नगद व एक होेडा साईन बाईक की जब्त की। बाकी का पैसा खर्च करने की बात कबूली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अशोक सेहरिया ने सन 2018 में एक बुजर्ग महिला से 1 लाख 64 हजार रूपए की ब्यावरा में अपने दो साथियों के साथ लूट की घटना करना भी कबूला। जिसमें 15 हजार रूपए जब्त किए गए है व आरोपी के दो साथी अभी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस प्रकरण के खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नेहा गौर भी उपस्थित रहे। घटना के खुलासे में थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर, उनि मोहरसिंह मंडेलिया, उनि एलएस भाटी, उनि कोमल वर्मा, उनि विष्णु मीना, उसनि गुलाबचंद धाकड़, प्रआ शेलेंद्रसिंह, प्रआ देवेंद्रसिंह, प्रआ विजय सैनी, प्रआ उमेश शर्मा, प्रआ चालक संजय बाथम, प्रआ सुनील मालवीय, प्रआ नरेंद्र परमार, प्रआ अरविंद शर्मा, एसडीओपी कार्यालय, आरक्षक संदीप दांतरे, गजराजसिंह, दिनेश धाकड़, चेदं्रश, प्रद्युमन, बलबीर मीना, चंदन, रामकुमार रघुवंशी, देशराज, रिंकेश, राजेश कोली, महिला आरक्षक निशा यादव, आरक्षक श्रीलाल मीना, सुमित रघुवंशी, एसडीओपी कार्यलय, रामदीन धाकड़, रूप्सिंह यादव, विक्रम धाकड़, सायबर सैल के आरक्षक शंशाक यादव, सुमित दोहरे की भूमिका रही। बाद में फरियादियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नेहा गौर व थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर का फूलमाला पहना कर व साफां बांधकर कर स्वागत किया।