ग्वालियर ।  ग्वालियर, मुरैना सहित देश के तीन राज्यों में एटीएम काटकर लाखों रुपये लूटने वाली मेवाती गैंग का तीसरा सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़ा गया आरोपित राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और जेल में मेवाती गैंग के सदस्यों के साथ उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद उनके साथ मिलकर एटीएम काटकर लूट करने लगा। उसे ग्वालियर पुलिस लेकर ग्वालियर आ रही है। उसके पास से आठ लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोचा, लेकिन दिल्ली पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर पाई है। ग्वालियर पुलिस उसे यहां लाकर पूछताछ करेगी,इसके बाद गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। दरअसल 10-11 जनवरी की रात ग्वालियर के मुरार और बहोड़ापुर इलाके में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के दो एटीएम बूथ में क्रेटा कार से आए बदमाश घुसे। मशीनें काटी और दोनों एटीएम से 53.04 लाख रुपये लूट ले गए। इसी गैंग ने मुरैना में 14 लाख रुपये लूटे। मुरैना टोल से भागे और सैंया में एटीएम काटकर लूट की कोशिश की लेकिन असफल् रहे। इन घटनाओं के बाद से ही एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा, क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता, एएसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को लगाया था। इसके अलावा बहोड़ापुर थाने की टीम भी लगी थी। तवाडू गांव के जिन बदमाशों की तलाश में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी, उनके दो साथी शोहराब उर्फ सब्बा और समीर खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उठा ले गई। इस गैंग के दूसरे साथियों की घेराबंदी में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी। बीती रात घेराबंदी कर एक आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित का नाम यशवीर गुर्जर निवासी राजस्थान बताया गया है। उसने ही शोहराब, समीर और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की थी।