मुंबई । कोरोना काल के प्रतिबंधों के बाद पहली बार थर्टी फर्स्ट नाइट का सेलिब्रेशन और नए साल का स्वागत होने जा रहा है. मुंबई में जगह-जगह भीड़-भाड़ और जश्न के आयोजन को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. भगदड़ छेड़छाड़ रैश ड्राइविंग नशा मारपीट और कानून व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए मुंबई पुलिस ने करीब बारह हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया है. 31 दिसंबर यानि आज शाम से मुंबई पुलिस की खास सुरक्षा बंदोबस्ती मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए सक्रिय होगी. मुंबई पुलिस ने खास तौर से समुद्री किनारों की सुरक्षा बंदोबस्ती बढ़ाई है. प्रशासन ने होटल्स पब बार वाइन शॉप रेस्टोरेंट पुलिस की इजाजत से सुबह 5 बजे तक खुले रहने की इजाजत दी है. मुंबई शहर में जो करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे उनमें 7 अपर पुलिस आयुक्त 25 उपायुक्त 1500 अधिकारी और 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनके अलावा स्टेट रिजर्व पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई हैं. जगह-जगह पुलिस सादी वर्दी में भी कार्यक्रमों में शामिल होगी और उपद्रवियों पर नजरें बनाए रखेगी. इसके साथ ही आज थर्टी फर्स्ट की रात जश्न के दौरान जमा होने वाली भीड़भाड़ में कोई गलत काम या हंगामा ना हो इसके लिए खास तैयारी के तौर पर शहर के पांचों एंट्री ग्रेट और 100 से ज्यादा अहम ठिकानों पर नाकाबंदी की गई है. गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की सख्ती से जांच-पड़ताल शुरू है. वहीं शहर में बड़ी तादाद में ड्रग्स तस्करी की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस की नशा विरोधी मुहिम वाली टीम पूरी तरह से ऐक्टिव है. होटल्स पब नाइट क्लब लाउंज फ्लैट बंगलो रिसॉर्ट की पार्टियों पर मुंबई पुलिस की नजरें बनी हुई हैं. अगर कोई गैरकानूनी हरकत होती है तो आयोजक और भागीदार जिम्मेदार होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.कोरोना काल में ठंडी पड़ चुकी ड्रंक एंड ड्राइव मुहिम फिर से शुरू हो चुकी है. ट्रैफिक पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सार्वजनिक ठिकानों पर पटाखे और आतिशबाजियों पर रोक लगा दी गई है. बिना इजाजत ड्रोन और आकाश कंदील उड़ाने पर पाबंदी लागू है.