राजगढ़ में टेंट हाउस गोदाम में आग, 20 लाख का सामान जलकर स्वाहा

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे खाटूश्याम धाम के नाम से मशहूर खुजनेर नगर में स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में मंगलवार की दोपहर में  अचानक आग लग गई,टेंट हाउस गोदाम संचालक के मुताबिक उसका लगभग 20 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम खुजनेर नगर के चिडलवानिया रोड पर स्थित कैलाश नारायण नागर के टेंट हाउस गोदाम का है,जिसमे मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ही देखते गोदाम में रखा हुआ इलेक्ट्रॉनिक वा अन्य टेंट से संबंधित सामान जलकर खाक हो गया,जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये के लगभग बताई जा रही है।

 

आपको बता दे आग लगने के दौरान ही आसपास के लोग आग को बुझाने के लिए एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड को भी फोन लगाया गया,लेकिन वह देरी से आई,जब तक सामान जल चुका था,लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग ज्यादा नहीं फैली अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना कारित हो सकती थी,क्योंकि स्थानीय युवाओं की मदद से टेंट गोदाम के ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।


वही मीडिया से चर्चा में दौरान टेंट गोदाम संचालक कैलाश नारायण नागर ने बताया कि, शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है और इसमें लगभग 15 से 20 लाख रुपए का सामान था जो कि जल गया है,इलेक्ट्रिक आइटम के तो निशान भी बाकी नहीं है।

न्यूज़ सोर्स : लोकहित की पुकार