सर्व के सुख-शांति एवं कल्याण के लिए ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर चल रही तपस्या

तपस्या ही सर्व समस्या का सही समाधान है-ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी।
सारंगपुर ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र पर 21दिवसीय विशेष योग तपस्या भट्टी का कार्यक्रम चल रहा है ।जिसमें ईश्वरीय परिवार के बहन-भाइयों द्वारा संस्था के साकार संस्थापक अलौकिक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के आदर्शों और परमात्म शिक्षाओं को जीवन मे धारण करने हेतु स्वपुरुषार्थ और स्वस्थिति बनाने हेतु और विश्व मे वर्तमान में हो रही हलचल,दुख,अशांति में सर्व को शांति के प्रकम्पन्न फैलाने हेतु तपस्या के लिए संकल्पित भाई बहन प्रातः और सायं काल मे गहन चिंतन मंथन के साथ अपनी आध्यात्मिक उन्नति और सर्व आत्माओं के कल्याण के लिए योग तपस्या कर रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज एक ऐसा संस्थान है जो जाति -धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ समाज ,देश ही नही बल्कि पूरे विश्व को अपना परिवार मानकर मानवता के उत्थान के लिए सेवारत है ।प्राणी मात्र यहां तक कि जीव जंतुओं के प्रति भी स्नेह का भाव रखना,किसी को कष्ट न पहुंचाकर सबके प्रति हितभावना का कर्तव्य यह संस्थान सिखाता है।विश्व के 150 से भी अधिक देशों में सेवा के नए नए प्रयोग देकर ब्रह्माकुमारीज संस्था विगत कई वर्षों से इस कल्याण और पुण्यमयी कार्य में अनवरत सेवारत है ,जिससे प्रेरित होकर नगर में भी सेवाभावी संस्थाओं द्वारा श्रेष्ठ कर्तव्यों की झलक देखने को मिल रही है।सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने सभी को निस्वार्थ सेवाकार्यों और श्रेष्ठ चरित्र निर्माण के सेवाकार्यों से जुड़ने की अपील की है।इस"वतन मेरा घर" 21 दिवसीय योग तपस्या भट्टी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने दैवी स्वरूप की स्मृति एवं प्रकृति, प्राणी ,पंच तत्व एवं समस्त जनसमुदाय मे सुख शांति के प्रकम्पन फैलाना एवं सतयुगी सुखमयी दैवी स्वराज्य का आह्वान कर ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसमे किसी को कोई दुख ना हो ,सब सुखी,निरोगी हों,सर्व का कल्याण हो।