खबर हुआ असर 

 

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया संज्ञान , 

 

 

नगर के कई वार्डो में पहुंच रहा था गंदा बदबूदार पानी नगरवासी हो रहे थे परेशान ।

 

पीना तो दूर घरेलू काम काज लायक भी नहीं हो रहा उपयोग।।

 

खिलचीपुर।  नगर में इन दिनों नगर वासी नलों से आ रहे गंदे पानी से परेशान थे। जिसको लेकर दैनिक लोकहित की पुकार में प्रमुखता से समाचार  प्रकाशित की थी। नगर के नागरिक लोगों को होने वाली जन समस्याओं से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को प्रकाशित खबर से अवगत कराया गया था। जिसका नपा प्रभारी सीएमओ अनिल जोशी एवं नपा उपाध्यक्ष शीतल विजय शर्मा, अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेते हुए । आखिर कहां से किस-किस वार्डों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। का संज्ञान लेते हुए वाटर बॉक्स प्लांट पहुंचे जहां , गुरुवार शुक्रवार को वाटर प्लांट में जमी किचड़ से भरी गंदगी को पोकलेन मशीन से निकाल कर साफ सफाई करवाई गई। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा द्वारा वाटर बक्स प्लांट में सफाई कार्य को लेकर नगर में 3 जनवरी 25 जल सप्लाई नहीं होने की समस्त पार्षद दल द्वारा सूचना जारी की गई थी। जिससे नगर के नागरिकों परेशान ना होना पढ़े । वही अगले कार्य दिवस में शुद्ध प्रदाय जल नगर के नागरिकों को मिल सके ।

 

* क्या है मामला जानते हैं *

 

लगभग एक हफ्ते से लगातार नगर के कई वार्डो में सार्वजनिक व निजी नल कनेक्शन धारी के नलों में बहुत ही ज्यादा मटमैला पानी आ रहा है। पानी इतना ज्यादा गंदा आ रहा है कि इस पानी का उपयोग ना तो पीने के लिए किया जा सकता है और नही कोई दूसरे काम लाया जा सकता है। जबकि वार्डवासियों में वार्ड नंबर 12 में , अमित जोगी, महेश श्रीवास्तव ओर विनोद जोगी एवं वार्ड नंबर 04 डॉ शाकीर भाई भोजपुर नाका ओर वार्ड नंबर 9 में भी वार्डवासियों के घरो में गंदे पानी सप्लाई हुआ था । वही पिछले हफ्ते शनिवार फिर से नगर में गंदा जल सप्लाई हुआ था। जिसको लेकर संवाददाता ने खबर प्रकाशित की थी जिसका संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, नपा सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए वाटर बॉक्स में जमा हुई गंदगी भारी मात्रा में कीचड़ युक्त मालवा गंदगी खचाखच भरी हुई थी जिसको पोकलेन मशीन की मदद से साफ सफाई करवाई गई। वही अब नगर में शुद्ध जल संभवतः प्रदाय होगा।

 

इनका कहना है 

हमने वाटर बॉक्स प्लांट में फेली गंदगी को पोकलेन मशीन से साफ सफाई करवाई गई है, संभवत अब शुद्ध जल नगर में प्रदाय होगा।

 

शीतल विजय शर्मा नपा उपाध्यक्ष खिलचीपुर।

न्यूज़ सोर्स : lokhit ki pukar