जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इसे लेकर देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। जहां एक ओर पाकिस्तान की आलोचना की जा रही है कि वे आतंकियों को अपने यहां शरण देता है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को समर्थन करने वाले दो देशों के खिलाफ बॉयकॉट अभियान भी शुरू हो चुका है। यहां जिन देशों की बात हो रही है, वे तुर्की और अजरबैजान हैं। पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद दोनों उसके समर्थन में आ खड़े हुए हैं।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर 7 मई को पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। हवाई हमलों के बाद से ही पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है और दुनियाभर में समर्थन जुटा रहा है। तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान को खुलकर समर्थन दिया है, जिसे लेकर अब भारत में लोगों ने इन दोनों देशों का बॉयकॉट शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर मुहीम चलाई जा रही है।