बिलखारिया में भीषण कार दुर्घटना, तीन युवक घायल, दो अस्पताल में भर्ती
भोपाल। थाना बिलखारिया क्षेत्र के बंजारा बस्ती निवासी 18 वर्षीय मोहित कलावत ने एक सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें वह स्वयं और उसके तीन साथी शामिल थे। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे की है, जब चारों युवक – मोहित कलावत, ऋषि शर्मा, आदित्य तोमर और जतिन – बलेनो कार (MP04 EA 3189) से ट्रांसपोर्ट नगर, कोटा रोड से बायपास चौराहा की ओर जा रहे थे।
कार को ऋषि शर्मा चला रहा था, जो अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर से टकराकर पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में मोहित कलावत को हल्की चोटें आईं, जबकि चालक ऋषि शर्मा और आदित्य तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जतिन को मामूली चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि कार गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति की है, जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।