भोपाल रेल मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा एवं देशभक्ति आयोजन
भोपाल मंडल द्वारा भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को गौरवान्वित करने हेतु एक भव्य श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया तथा विभिन्न ऑडियो-वीडियो माध्यमों से देशभक्ति गीतों का प्रसारण कर यात्रियों और कर्मचारियों में राष्ट्रभक्ति का संचार किया गया।
भोपाल, रानी कमलापति एवं इटारसी रेलवे स्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत किया गया। वहीं, भोपाल मंडल के पाँच प्रमुख स्टेशनों – भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम एवं गुना – पर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से तथा अन्य स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य साहस का अनुभव कराया जा सके।
आज प्रातः 8 बजे, मंडल कार्यालय भोपाल से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जो रेलवे कॉलोनी हबीबगंज स्थित सामुदायिक भवन तक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस गरिमामय अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ कर्मी, स्काउट एवं गाइड के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, भोपाल मंडल के इटारसी, गुना तथा बीना स्टेशन पर स्थानीय रेलकर्मियों के सहयोग से ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति के जयघोषों के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत किया गया। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन पर भोपाल रेलवे सांस्कृतिक अकादमी द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित यात्रियों एवं आमजनों को भारतीय सेना के शौर्य एवं त्याग से अवगत कराते हुए गहरी प्रेरणा प्रदान की।
रेलवे प्रशासन द्वारा भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से जहां एक ओर सेना के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
रेल प्रशासन का यह संकल्प है कि भारतीय सेना के गौरव को सम्मानित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे, ताकि प्रत्येक नागरिक राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देने हेतु प्रेरित हो सके।