रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में लगातार दूसरे महीने बेरोजगारी की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनामी  की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अप्रैल में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत रही, जो हिमाचल प्रदेश के 0.2 प्रतिशत के बाद सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 7.8 प्रतिशत रही। इससे पहले मार्च में भी राज्य में बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत ही थी।सीएमआइ की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में करीब एक वर्ष से बेरोजगारी की दर पांच प्रतिशत से नीचे चल रही है। पिछले साल मई में यह आठ प्रतिशत थी। इसके बाद सितंबर 2021 में 4.4 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बाकी महीनों में यह एक से तीन प्रतिशत के बीच रही है।