गांधी चौक से मंडी गेट तक रोड को सुगम बनाया जाएगा!

 कस्टम बिल्डिंग और पटेली हाउस अधिपत्य में लेने पर विचार हुआ पारित 

 विधायक सहित 15 में से 13 पार्षद रहे उपस्थित!

 सभी बिंदु जनता के सुझाव और मंशानुरूप तय किए गए  , सभी प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम शुरू करेंगे :- करोड़िया!

 पचोर का नाम बदलकर पारा नगर किया जाएगा!

पचोर =   अजय साहू नगरीय निकाय चुनाव उपरांत नगर सरकार बनने के बाद परिषद पार्षद दल की बहुप्रतीक्षित बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई! जिसमें क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार सीएमओ पवन मिश्रा  नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव मंडल अध्यक्ष व पार्षद विकास दीक्षित सहित 15 में से 13 पार्षद उपस्थित रहे! नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोडिया उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद विकास दिक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की बैठक में नगर विकास के 63 बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ तथा 63 बिंदु ही सर्व सहमति से पारित किए गए ! जिसमें मुख्य रूप से पचोर  का नाम बदलकर पारा नगर करने , छोटा पुल पुराना ए बी रोड के पास नदी किनारे अटल बिहारी वाजपेई स्मारक निर्माण , नगरीय सीमा क्षेत्र में चारों दिशाओं में आवश्यकतानुसार गौ माता और गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से टीन शेड निर्माण , गांधी चौक स्थित पीडब्ल्यूडी स्वामित्व की जीर्ण शीर्ण  कस्टम बिल्डिंग मय भूमि स्वामित्व आधिपत्य में लेने , मेला ग्राउंड स्थित पीडब्ल्यूडी स्वामित्व की जीर्ण शीर्ण पटेली हाउस बिल्डिंग मय भूमि स्वामित्व आधिपत्य में लेने  ,  मेला ग्राउंड की भूमि पर स्टेडियम शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण , बस स्टैंड के पास स्थित माध्यमिक विद्यालय की जीर्ण शीर्ण  बिल्डिंग मयभूमि स्वामित्व आधिपत्य में लेने  ,पुरानी तहसील चौराहे पर स्थाई राष्ट्रीय ध्वज लगाने एवं भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने , नेवज नदी किनारे बड़े पुल से छोटे पुल तक एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर घाट निर्माण कराने  ,छोटे पुल के पास हॉकर कॉर्नर चौपाटी निर्माण , पुराने बस स्टैंड से भोजपुरिया तक अति शीघ्र बीच में डिवाइडर बनाने , नेवज नदी के पास स्थित मीट मार्केट अन्यत्र स्थानांतरित करने , नेवज नदी समानांतर रिंग रोड निर्माण प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करने एवं प्रमुख रूप से गांधी चौक से मंडी गेट तक रोड चौड़ीकरण कराया जाकर सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल है! जिसमें नगर के सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य  , नगर के समस्त वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य  , कहीं-कहीं आवश्यकतानुसार डामरीकरण करने , पीएम आवास के भूमिहीन पात्र हितग्राहियों को भूमि आवंटन ,  पशु हाट मैदान पर सुलभ शौचालय रेन बसेरा निर्माण करने  , नगर में आवश्यकतानुसार सघन वृक्षारोपण थोक फल मंडी निर्माण रात्रि कालीन व्यापार मेला चालू किए जाने मॉर्निंग ट्रैक एवं स्पोर्ट्स पार्क निर्माण , बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था एवं विभिन्न मार्गों पर संचालित बाहर खड़े होने वाले छोटे लोडिंग एवं यात्री वाहनों के खड़ा होने के लिए स्थान चयन  , वार्ड क्रमांक 9 कंजर पुरा रोड निर्माण कार्य , सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार मांगलिक सामुदायिक भवन निर्माण और निर्मित समस्त सामुदायिक भवन एवं आंगनवाडी भवनों में सुधार मरम्मत कार्य  , निकाय क्षेत्र अंतर्गत समस्त आवासीय क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था करने , गंगाहोनी बिलापुरा कॉलोनी कंजरपुरा में मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल निर्माण ,नगर में पचोर उत्सव खेल गतिविधियां एवं सांस्कृतिक आयोजन के संबंध में विचार ,स्वच्छता अंतर्गत आवश्यकता के मान से सफाई कर्मचारी कार्य पर रखे जाने , नवीन कचरा संग्रह वाहन क्रय करने की स्वीकृति बाबत , नगर की न्यू कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार को नवीन सब्जी बाजार लगवाने सहित निकाय द्वारा निर्मित दुकान की प्रीमियम राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही जाने सहित अनेक छोटे-मोटे बिंदुओं पर विचार कर प्रस्ताव पारित किये गए! नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया ने कहा कि उक्त सभी प्रस्ताव जनता से प्राप्त सुझाव और जनता की मंशा अनुरूप तय किए गए हैं! इन सब में जनहित और जनता की आवाज छिपी हुई है! लिहाजा सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाएंगे! इसमें हमें संपूर्ण परिषद , प्रशासनिक कार्य बल  एवं राजनैतिक जनप्रतिनिधियों का  समर्थन हासिल है!