लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात शव लेकर जा रही एंबुलेंस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में बिहार प्रांत के तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी बांगरमऊ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर क्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव के सामने आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहा ट्रक बुधवार रात करीब ढाई बजे अनियंत्रित हो डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में चला गया। टक्कर लगने से जाली टूटकर सड़क पर गिर गई।

इसी बीच पीछे से दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही एंबुलेंस जाली में फंस गई। एंबुलेंस चालक जाली को हटा ही रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार एंबुलेंस में टकरा गई। एंबुलेंस सवार गेरुवा पुरसंदा, हालसी जिला लखीसराय बिहार प्रांत निवासी मुकेश, दीनानाथ और चालक शिवा राठौर घायल हो गए।

सभी लोग दिल्ली से अपने परिवार के जवाहर कुमार का शव लेकर बिहार प्रांत जा रहे थे। यूपीडा की टीम ने सभी को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे जाम के हालात बने रहे।