मुंबई । आज 1 फरवरी को पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट पर सबकी नजरें टिकी हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन आज बुधवार को संसद में 2023 -2024 का बजट पेश करेंगी. आम लोगों की बजट से काफी उम्मीदें रहा करती हैं. मध्यम वर्ग को करों में सहूलियतों का बुनियादी सुविधाओं को लेकर किए जाने वाले ऐलान का इंतजार रहता है. खासकर हर साल मुंबईकरों की भी नजरें बजट में रेलवे के संदर्भ में की जाने वाली घोषणाओं पर टिकी रहती हैं. दरअसल मुंबई लोकल से हर रोज 75 लाख लोग सफर करते हैं. इसलिए मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा पर होने वाले ऐलान को लेकर सबका ध्यान लगा हुआ है. मुंबईकर जब हर रोज सुबह काम पर जाते हैं काम से लौटते हैं और बाकी वक्त में भी मुंबई लोकल में भीड़ जोरदार रहा करती है. बैठने की बात तो छोड़िए पीक आवर में लोगों को खड़े होने की जगह मिल जाए को बात बन जाती है सफर आसान लगने लग जाता है. खास तौर से कल्याण-डोंबिवली बोरिवली-विरार रूट पर पीक आवर में ट्रेन में चढ़ना एक जंग लड़ने के समान होता है. ऐसे में मुंबई लोकल की संख्या बढ़ाने की मांग उठती रही है. लोकल का सफर आसान हो और टिकट किराए में बढ़ोत्तरी ना हो यही आम मुंबईकरों की मांग रहती है. इस मांग को लेकर वित्तमंत्री ने कितना ध्यान रखा है यह आज पता चलेगा. मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के टॉयलेट्स में सुधार दिखाई दे रहा है. स्वच्छता का खास खयाल रखा जा रहा है. उसमें और सुधार क्या हो सकता है यह देखने वाली बात होगी. इसके अलावा रेलवे ब्रिज और प्लेटफॉर्म बढ़ाए जाएं यह भी मुंबईकरों की खास मांग है. बहरहाल किसी भी वक्त  मुंबई महानगरपालिका के चुनाव का ऐलान हो सकता है जिसके मद्देनजर लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार मुंबई को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन कुछ सौगातें दे सकती हैं. 

इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद
मुंबईकरों की यह मांग बहुत पुरानी है कि मुंबई में घरों की दरें और किराए की दरों को देखें तो यहां रहना और बसना भारत के अन्य शहरों के मुकाबले काफी महंगा है. ऐसे में मुंबई में रहने वालों का टैक्स स्लेब भारत के अन्य भागों में रहने वाले लोगों से अलग रखा जाए. यानी मुंबईकरों को टैक्स स्लैब में ज्यादा राहत दी जाए ऐसी मांग लोगों की रहती है.