सीहोर ।   जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम भाऊ खेड़ी में स्‍थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक एटीएम में दो अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर लूटने का प्रयास किया। वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही अलार्म बज गया और एटीएम में घुसे बदमाश बिना चोरी किए ही भाग निकले। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम भाऊखेड़ी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन को बीती चोरों ने तोड़ने की कोशिश की। अचानक अलार्म बजने से लोग इकट्ठा हुए और चोर भाग निकले, वहीं एटीएम मशीन तोड़ने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें दो युवक एक लोहे की रॉड से एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे है। पहचान छुपाने के लिए उन्‍होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इछावर थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बीती रात हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए है। वही पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि बैंक के एटीएम में सुरक्षा के लिए गार्ड मौजूद नहीं है। कई बार बोला भी गया है, लेकिन उसके बाद भी गार्ड नही रखा गया है। रात में 2 बजे चोरों ने प्रयास किया था एटीएम तोड़ने का, लेकिन असफल रहे हैं। मामले में अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।