संत आशाराम बापू आश्रम में चल रहा जप अनुष्ठन
खिलचीपुर संत आसाराम आश्रम में 17 मई से 23 मई तक ज्योत स्वरूप पूज्य संत आसाराम बापू की पूजा अर्चना के साथ व साधवी हर्षाली बहन के मार्गदर्शन में 7 दिवसीय जपानुष्ठान शिविर लगातार चल रहा है इसी क्रम में शिविर का दूसरा दिन संयम दिवस के रूप में मनाया गया जो बहुत ही भक्तिमय सुरुआत से उपस्तिथ सभी साधको का मन रोमांचित हो गया जिससे पंडाल में आनन्द छा गया इस दौरान योग वेदांत सेवा समिति खिलचीपुर ने सभी साधक भइयो ओर धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में में पहुच कर धर्म लाभ लेने की अपील की