भोपाल ।   दीपावली नजदीक आते ही एयर ट्रैफिक भी बढ़ गया है। एयरलाइंस कंपनियों को बड़े शहरों तक 80 फीसदी तक पैसेंजर लोड मिलने लगा है। इस कारण किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है। त्योहारी सीजन के कारण पहली बार प्री-बुकिंग फेयर स्पाट फेयर से अधिक हो गया है। भोपाल से विभिन्न शहरों तक जाने का किराया कम है, लेकिन आने का किराया दोगुना तक हो गया है। 20 से 24 अक्टूबर का मुंबई, बेंगलुरु एवं हैदराबाद से आने वाली उड़ानों में एयर फेयर सबसे अधिक बढ़ाया गया है। दिल्ली रूट पर अब भी सबसे कम किराया है। कोरोना संकट समाप्त होते ही देश भर में हवाई यातायात बढ़ा है। वर्षा के कारण कुछ समय तक कंपनियों को अपेक्षित बुकिंग नहीं मिली, लेकिन स्थिति फिर से बदल गई है। त्योहारी सीजन शुरू होने के कारण यात्री विमान में सफर कर रहे हैं। अच्छी बुकिंग के कारण कंपनियों ने डायनामिक फेयर बढ़ा दिए हैं। आमतौर पर स्पाट फेयर अधिक होता है। 15 से 20 दिन पहले बुकिंग कराने पर किराया कम हो जाता है। संभवत: यह पहला मौका है जब प्री-बुकिंग फेयर अधिक हो गया है। इसका मुख्य कारण बड़े शहरों से भोपाल आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होना है।

उड़ानें कम होना भी बड़ा कारण

भोपाल से दिल्ली, मुंबई तक सर्वाधिक उड़ानें हैं। दिल्ली तक पांच एवं मुंबई के लिए तीन उड़ानें हैं। इंडिगो एवं एयर इंडिया दोनों कंपनियों का फोकस दिल्ली, मुंबई पर ही है। यही कारण है कि इन दोनों शहरों तक सामान्य किराये में सीट मिल जाती है। बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर रूट पर इंडिगो की एक-एक उड़ान है। इन शहरों का किराया दिल्ली व मुंबई से अधिक है। प्रयागराज एवं आगरा रूट पर कम बुकिंग के कारण किराया भी कम है। पुणे रूट पर भी अच्छी बुकिंग होती थी लेकिन फिलहाल एयर इंडिया इस रूट पर उड़ान अस्थाई रूप से बंद कर रखी है। उड़ानों की सीमित संख्या के कारण भोपाल के यात्रियों को लो-फेयर स्कीम का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों ने अगस्त माह में लो-फेयर स्कीम शुरू की लेकिन इसका लाभ चुनिंदा यात्रियों को ही मिल सका। इस स्कीम के तहत कंपनियां एक से दो हजार रुपये के बीच में एक माह या इससे अधिक पहले की तारीखों में सीट बुक करती हैं। यात्रा नहीं करने पर रिफंड नहीं मिलता।

भोपाल से विभिन्न शहरों का किराया

शहर स्पाट फेयर प्री-बुकिंग फेयर

दिल्ली 5138 रुपये 7949 रुपये
मुंबई 5114 रुपये 5138 रुपये
बेंगलुरू 10546 रुपये 12640 रुपये
हैदराबाद 8656 रुपये 9742 रुपये

अहमदाबाद 5800 रुपये 5800 रुपये
आगरा 3127 रुपये 3127 रुपये
रायपुर 4252 रुपये 7602 रुपये
इन शहरों से भोपाल आने के लिए किराया
शहर स्पाट फेयर प्री-बुकिंग फेयर
दिल्ली 5114 रुपये 5954 रुपये

मुंबई 11927 रुपये 16242 रुपये
बेंगलुरु 12164 रुपये 18051 रुपये
हैदराबाद 10978 रुपये 27263 रुपये
अहमदाबाद 7866 रुपये 11361 रुपये
आगरा 3127 रुपये 3127 रुपये
रायपुर 14130 रुपये 21091 रुपये

एयरलाइंस कंपनियों में डायनामिक फेयर की व्यवस्था लंबे समय से लागू है। शुरू की कुछ सीटें कम किराये में बुक की जाती हैं। बाद में किराया बढ़ जाता है। दीपावली के कारण अधिकांश उड़ानों में 90 फीसद तक सीटें बुक हो रही हैं। इस कारण किराया बढ़ा है।
 

- श्याम टेकाम, स्टेशन मैनेजर एयर इंडिया