चार रोजा़ आलमी तब्लीगी़ इज्तिमा शुक्रवार की अल सुबह से शुरू होने जा रहा है इसके मद्देनजर भोपाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं वही भोपाल यातायात पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एक यातायात प्लान तैयार किया है जिसमें यह खास ख्याल रखा गया है कि सभी रास्तों से आने वाले जमातिओं और उनके वाहनों को बिना किसी व्यवधान के  इज्तिमा स्थल तक पहुंचाया जा सके यातायात व्यवस्था का प्लान इस प्रकार है दिनांक-18.11.2022 से 21.11.2022 तक इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है। इस दौरान यातायात, डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-

(।) इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था -
01.    विदिशा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा से पार्किंग क्रमांक-26,27,34,37 में एवं चार पहिया वाहन पार्किग क्र0-28, 29, 33, 35, 36, 38, 39, 40 में वाहन पार्क किये जायेगें।
02.    सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन मुबारकपुर चैराहा होकर मीना चैराहा बायपास से पार्किंग-2,3,16,19 में एवं चार पहिया वाहन पार्किग क्रमांक-01,04,05,06,07,08,09,10,17,18 में पार्क किये जायेगें।
03.    भोपाल शहर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर पार्किंग क्रमांक-14,20,21 में एवं चार पहिया वाहन पार्किंग क्र0-12, 13, 15, 22, 23, 24,25 में वाहन पार्क किये जायेगें।
04.    बैरसिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक-31,42 में एवं चार पहिया वाहन पार्किंग क्र-32,41,43,44 में वाहन पार्क किये जायेगें।

 

दिनांक-20.11.2022 को भारी एवं अन्य वाहनो के लिए डायवर्सन व्यवस्थाः-  
दिनांक-20.11.2022 को रात्रि 21ः00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।
01.    इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेष नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।
02.    गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल मेें प्रवेष नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, ष्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा। 
03.    रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पष्चात् ही भोपाल सीमा में प्रवेष दिया जावेगा।
04.    विदिषा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेष नही  होगा।
05.    इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे। 
06.    बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेष कर सकेंगें।
07.    कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्बे स्टेषन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवष्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा।    


 

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन-
सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं। हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा। विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं। बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड,  मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं।

राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल/मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन-
भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चैराहा, निलबड, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें। भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें।