सागर ।    पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी कई दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। ऐसी ही अनदेखी शुक्रवार की रात दस बजे दो युवकों पर भारी पड़ गई। यह युवा बरौदा गांव से बाइक पर सागर आ रहे थे, लेकिन हेलमेट नहीं पहना था। बीच रास्ते में तालचिरी गांव के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों युवाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बरौदा गांव निवासी 22 वर्षीय विनोद पिता हरी साहू व 22 वर्षीय गोलू पिता शंकर पटेल शुक्रवार को देर शाम एटीएम से रुपये निकालने के लिए बरौदा से सागर आ रहे थे। दोनों साथी बाइक से बरौदा से निकले थे, लेकिन हेलमेट नहीं पहना था। जब उनकी बाइक तालचिरी गांव के पास पहुंची तो सागर की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्राली उनके सिर से गुजर गई। मौके पर ही विनोद साहू ने दम तोड़ दिया। वहीं गोलू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कालेज उपचार के लिए लाया गया। यहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बरौदा गांव से आए राजेश कुर्मी ने बताया कि विनोद साहू जहां पुट्टी का काम करता है। वहीं गोलू मोबाइल सुधारने व बेलदारी का काम करता है। वे शुक्रवार को दिनभर काम करते रहे। शाम के बाद उन्हें रुपये की जरूरत थी, इसीलिए एटीएम से रुपये निकालने सागर आ रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

शहर में कार्रवाई, हाइवे पर हेलमेट पर नहीं दे रहे ध्यान

गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के अंदर तो बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन हाइवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चलाने वालों पर ध्यान नहीं दिया जाता। कई लोग तो हाइवे से अपने साथ हेलमेट लाते हैं, लेकिन शहर आते ही कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट लगा लेते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को शहर के साथ-साथ हाइवे व अन्य मार्गों पर वाहन चलाने वालों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जहां बाइक चालक तेज गति में वाहन चलाते हैं और हादसों की आशंका रहती है।