रायसेन   मप्र प्रांतीय महिला स्व सहायता महासंघ रायसेन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आंगनबाड़ी में मिड डे मील की रसोईयोँ सहित स्व सहायता समूह सांझा चूल्हे की महिलाओं और रसोइयाओं को तेजी से बढ़ती महंगाई के दौर में उनका मानदेय 5 से 10हजार रुपए किया जाए। महासंघ से जुड़ी अजीजा बी, संध्या, रागिनी, रामकली बाई भावना सोनिका देवी ने बताया कि अल्प मानदेय में परिवार का पेट पालना बड़ा मुश्किल हो रहा है।

उनका कहना है कि हर महीने उनके मानदेय भुगतान समय पर किया जाए। वर्तमान में महिला स्व सहायता समूह सांझा चूल्हे से जुड़ी महिलाओं को मानदेय भुगतान हर महीने की 5 से 10 तारीख के बीच किया जाए। चुनावों के दौरान ड्यूटी करने आने वाले कोटवारों कर्मचारियों शिक्षकों को भोजन के इंतजाम महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कराए जाते हैं। राशि का भुगतान जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नहीं कराया जाता। उनके साथ सरासर गलत नाइंसाफी हो रही है।