अहमदाबाद | गुजरात चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरी आम आदमी पार्टी (आप) की ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़े’ जैसी स्थिति हो गई| आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की थी| ईशुदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद आप में भगदड़ शुरू हो गई है| जिसकी शुरुआत आप के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रनील राज्यगुरु ने की| वर्ष 2017 में राजकोट से विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राज्यगुरु ने ईशुदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित किए जाने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस का दामन थाम लिया| इंद्रनील राज्यगुरु इसी साल कांग्रेस छोड़ आप में बड़ी उम्मीदों के साथ शामिल हुए थे| उस वक्त राज्यगुरु ने कहा था कि अब कांग्रेस में कोई दम नहीं है| लेकिन आज आप से शायद अपनी उम्मीदें टूटते देख इंद्रनील राज्यगुरु ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली| गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर और प्रभारी रघु शर्मा ने इंद्रनील राज्यगुरु का कांग्रेस में स्वागत किया| इस मौके पर राज्यगुरु ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे वादे और दावे करते हैं| उन्होंने आप को भाजपा की बी टीम बताया और कहा दोनों ही पार्टी लोगों को मूर्ख बना रही हैं| बता दें कि इंद्रनील राज्यगुरु के कांग्रेस जॉइन करने से आप को सौराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है| बताया जा रहा है कि राजभा झाला भी आप छोड़ सकते हैं| बता दें कि ईशुदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित करने से आप के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया को भी झटका लगा है| गोपाल इटालिया की दिल की बात उसी वक्त मंच पर सामने आ गई थी| ईशुदान गढवी को शुभकामना देते हुए गोपाल इटालिया के दिल की बात जुबां आ गई थीं| उनके मुंह से भावना के जगह वेदना शब्द निकल गया था| सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोग भी मजे लेने लगे हैं|