गौवंश सड़क पर पाए जाने पर हेल्पलाईन नंबर जारी 

संतोष पुष्पद   सारंगपुर / राजगढ 
राजगढ ।
 जिला कलेक्‍टर  हर्ष दीक्षित द्वारा सड़कों पर गौवंश के विचरण की रोकथाम व दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिले की समस्‍त विकास खण्‍डों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है। उन्‍होंने कहा है कि जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से समस्त ग्रामों में प्रति सप्ताह मुनादी/प्रचार-प्रसार कर गौवंश के स्वामी/ग्रामीणों को अवगत कराए कि "किसी भी स्थान पर गौवंश सड़क पर एकत्रित न हो एवं गौ-पालक अपने गौवंश को आवारा या सड़को पर विचरण हेतु न छोड़े। यदि गौवंश सड़क पर पाये जाते है तो गौवंश को गौशाला में भेजा जाए एवं संबंधित गौवंश के स्वामी पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उपरोक्त कार्यवाही हेतु ग्राम पंचायतों में संबंधित सेक्टर अधिकारी/सचिव / रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि गौवंश को आवारा या सड़कों पर विचरण करने अथवा किसी भी स्थान पर गौवंश की एकत्रित होने पर रोकथाम कर हटाया जाए एवं गौवंश के स्वामी को समझाईश दी जाए। उपरोक्त कार्यवाही के बाद भी गौवंश सड़क पर पाए जाते है तो पशुपालन विभाग द्वारा चिंहित गौशाला में उक्त गौवंश को सावधानी पूर्वक बिना हानि पहुंचाए गौशाला में भेजा जाए। 

गोवंश सड़क पार पाए जाने पर हेल्पलाइन 1962 पर दे  सूचना

किसी भी घायल या दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को सड़क पर पाए जाने पर पशुपालन विभाग की हेल्पलाईन नंबर 1962 पर सूचना दें। सड़कों पर गौवंश के विचरण की रोकथाम व दुर्घटना से बचाव हेतु पशुपालन विभाग से समन्वय कर उक्‍त कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है 

दैनिक लोकहित  की पुकारने प्रमुखता से उठाया था गो वंश का मुद्दा

दैनिक समाचार पत्र  लोकहित  की पुकार ने भी गो वंश को लेकर अखबारों में समाचार प्रकाशन  कर 
 गोवंश की सुरक्षा को लेकर समाचार प्रकाशित कर गोवंश की रक्षा के लिए मुद्दा  उठाया था जिसका असर जिले भर में देखने को मिल रहा है