जालौन । यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और गुंडागर्दी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं, और जहां सपा है, वहां गुंडागर्दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे नड्डा ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के शासन में माफिया राज रहा, अपहरण उद्योग बन गया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराध, लूट और दुराचार जैसी घटनाओं में काफी कमी आ गई है। उन्होंने कहा कि ''भाजपा के हम कार्यकर्ता गर्व से कहते हैं कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे, वो करेंगे।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकारों की उपलब्धियों को आंकड़ेवार गिनाते हुए नड्डा ने कहा, 'आज भाजपा का नेता हो, कार्यकर्ता हो, पंच हो, सरपंच हो, विधान परिषद का सदस्य हो, वो सब चुनाव के समय छाती ठोक कर कहते हैं कि ये रहा हमारा रिपोर्ट कार्ड और इसके आधार पर हमें वोट दो, जबकि बाकी सारी पार्टियां कहती हैं कि हम ये करेंगे, हम ये करने वाले हैं।' भाजपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि क् या कभी सपा और बसपा ने कोई काम गिनाए हैं। नड्डा ने तंज किया कि ‘वो (सपा-बसपा) आपको गिनाएंगे कि मैंने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया, मैंने उसके मकान पर कब्जा कर लिया, हां अगर वो बनवाएंगे तो जेल बनवा सकते हैं, क्योंकि उनके अधिकतर मित्र तो वहीं रहते हैं।’
बुंदेलखंड में पानी की समस्या का और भाजपा सरकारों के प्रयासों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि इसके निराकरण के लिए लगभग 44,605 करोड़ रुपए के खर्च पर केन-बेतवा प्रोजेक्ट को स्वीकृति इस बजट में दी गई है और 1,400 करोड़ रुपये 2022-23 में ही खर्च होंगे और यहां 9।8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। नड्डा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र में पांच साल पहले तक माताओं-बहनों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था, सामान्य व्यक्ति का जीना मुश्किल हो गया था, आज उसी प्रदेश में विकास की नई कहानियां लिखी जा रही हैं, एक के बाद एक विकास कार्य हो रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि कोरोना के प्रोटोकॉल को हम जरूर पालन करें।