आकाश शर्मा संवाददाता

माचलपुर जिला राजगढ़

जीरापुर   जनपद शिक्षा केंद्र जीरापुर मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमें निष्ठा प्रशिक्षण एफ एल एन 3.0 भारत मिशन अंतर्गत कोर्स :-11 शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी )का  एकीकरण ,कोर्स:-12 बुनियादी स्तर के लिए  खिलौना आधारित शिक्षण पर की रिसोर्स पर्सन वंदना शर्मा जीरापुर द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण कोर्स की सीख  को कैसे कक्षा में ले जाएं इस पर प्रकाश डाला।  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आईसीटी पर कार्य कर रहे नरसिहंगढ ब्लॉक के गेहूंखेडी स्कूल के राज्यपाल अवार्ड प्राप्त शिक्षक मनमोहन विश्वकर्मा  ने आईसीटी को किस तरह से शिक्षण अधिगम से जोड़ा जाए विचार साझा किए। साथ ही गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित शिक्षक कैलाश चन्द्र राठौर प्रा.वि जोधपुरा द्वारा  बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण पर  प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें बच्चों के खिलौना क्षेत्र के अंतर्गत अपने परिवेश में उपलब्ध शून्य निवेश सामग्री जैसे  पेपर ,पपेट, मिट्टी के रसोई प्ले सेट ,कपड़े की गुड़िया, घास से विभिन्न प्रकार की ज्यामितीय आकृतियां ,पालतू जानवरो इत्यादि खिलौने अन्य शिक्षकों के साथ साझा किए।डाइट प्रशिक्षण प्रभारी  एम के व्यास और पीपल संस्था रितेश  राठौर के मार्गदर्शन में शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया।  की रिसोर्स पर्सन वंदना शर्मा   जीरापुर , पवन कुमार गुप्ता, सुरेश दांगी,महेश भावसार,हंसा पाटीदार,पंकज कुमार व्यास आदि ने अपने विचार रखें।इस ऑनलाइन संवाद मे ब्लॉक के कक्षा  1 से 5 वी पढ़ाने वाले सभी शिक्षक जुड़े रहे।