भोपाल । राजधानी के सबसे पुराने अस्पताल हमीदिया का भवन गिराया जाएगा और उसके स्थान पर पार्किंग और गार्डन बनाया जाएगा भूतल पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी और इसके ऊपर छत पर गार्डन विकसित करने की योजना है। इस आशय के प्रस्ताव को सोमवार को होने वाली कालेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंजूरी मिलने के पूरे आसार हैं। प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बाद इसी हफ्ते मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली साधारण सभा की बैठक में भी इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।इसके अलावा पुराने भवन की जगह 56 करोड़ रुपए से ओपीडी भवन बनेगा। यहां पर सभी विभागों की ओपीडी होगी। अभी हमीदिया अस्पताल परिसर में विभागों की ओपीडी चार जगह पर हैं। इससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी कमला नेहरू अस्पताल में है। कैंसर विभाग की ओपीडी भी यहां पर है। सर्जरी और हड्डी विभाग की ओपीडी ट्रामा एवम इमरजेंसी ब्लॉक में है। शिशु रोग विभाग की ओपीडी 2000 बिस्तर वाले नए भवन के ब्लॉक बी में है, जबकि मेडिसिन और मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी पुराने अस्पताल भवन की पहली मंजिल पर है। छाती एवं श्वास रोग के मरीजों को क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान (पुराना टीबी अस्पताल) जाना पड़ रहा है। नए भवन के ब्लाक ए और बी में आपरेशन थिएटर भी हैं। जून-जुलाई तक यह भी शुरू हो जाएंगे। इसके बाद महीने भर के भीतर सभी वार्ड ओपीडी और ऑपरेशन की सुविधा दोनों में ब्लॉक में शुरू हो जाएगी। मरीजों को शिफ्ट करने के बाद पुराने भवन को गिराया जाएगा।पुराने भवन में अभी ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और ओपीडी है। जून तक दो हजार बिस्तर वाले नए भवन का ब्लॉक ए भी तैयार हो जाएगा। इसके बाद हमीदिया के मरीजों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।