सारंगपुर    सारंगपुर नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष  भी फूल माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बुधवार 3 मई को स्थानीय कपिलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण कालीसिंध नदी के किनारे संपन्न हुआ जिसमें समाज के 16 जोड़ों परिणय सूत्र में बांधकर एक दूजे के हुए  पंडित मनोहर शर्मा पंडित मनीष शास्त्री  और पंडित कैलाश शर्मा ने   मंत्रोचार के साथ   विवाह संपन्न कराया  आयोजन के दौरान अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रुप से गौशाला के संत श्री पवन दास जी महाराज  क्षेत्रीय विधायक कुंवर जी कोठार नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्षय अमित सक्सेना पार्षद कुलदीप राठौर पवन लाला भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद पुष्पद तलेनी भाजपा युवा मोर्चा राहुल बाबा  फूल माली समाज सकल पंच फूल माली समाज अध्यक्ष गोपाल पुष्पद  मुकेड़बाड़ी अध्यक्ष शिवनारायण  पुष्पद काका  कीड़ी अध्यक्ष प्रेम नारायण पुष्पद पछेटवाडी अध्यक्ष कैलाश भगत खारिया पंचायत अध्यक्ष देवनारायण पुष्पद  पूर्व सकल पंचायत  अध्यक्ष रामचरण पुष्पद संतोष पुष्पद रंगेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष केसी वर्मा युवा अध्यक्ष अनिल पुष्पद  भेरुदरवजा अध्यक्ष हीरालाल पुष्पद  समाजसेवी भेरूलाल बीजवा  रामनारायण पुष्पद राधेश्याम बागवान ओम पुष्पद मनोज पुष्पद  रामेश्वर पुष्पद गोरी लाल राजेश पुष्पद राकेश पुष्पद राजू पुष्पद अंकित पुष्पद सहित भारी संख्या में बाहर से आए अतिथियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के  अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी का स्वागत सम्मान किया गया 

 परिणय  सूत्र में जुड़े दंपतियों को दिए प्रमाण पत्र

परिणय सूत्र में जुड़े नवयुगल दंपति को  सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा मंच पर से सामूहिक सम्मेलन का  विवाह प्रमाण पत्र भी सम्मेलन समिति के द्वारा वितरित किए गए

टॉपर आए छात्र छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र

विवाह  सम्मेलन के दौरान प्रदेश में टॉपर आए आयुष पुष्पद एवं हर्षिता पिता राजेश  पुष्पद को प्रसंता पत्र दिया गया और उनका स्वागत सम्मान किया गया वही सामूहिक विवाह सम्मेलन में भव्य आयोजन को सफल बनाने वाले समाज के नव युवकों का दुपट्टा पहनकर प्रत्येक मोहल्ले के युवाओं के लिए एक प्रशंसा पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाले सभी समाज बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया