वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। पीएफ की ब्याज दरों में हुई कटौती को लेकर भी संसद का माहौल गरम रह सकता है।

संसद के बजट सत्र  के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया है।पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में हैं। संसद पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।