भोपाल ।   तेजस जनकल्याण समिति का राजधानी भोपाल का प्रथम सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवम परिक्रमा प्रतिष्ठित आयोजन इस वर्ष कार्तिक शुक्‍ल प्रतिपदा 26 अक्टूबर को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर समिति के सदस्‍यों ने बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और सचिव वरूण गुप्ता ने बताया कि राजधानी के सबसे प्रचीन छोला दशहरा मैदान में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस साल गोवर्धन जी की 15 फीट की प्रतिमा गोबर से बनाई जाएगी। सचिव वरुण गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण भोपाल के प्रख्यात मूर्तिकार राजू कुशवाह के नेतृत्व में कोलकाता के कलाकार करेंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मां भगवती आराधना मंच के बैनर तले पंडित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में होगी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने वाले सात लोगों को समिति के संस्थापक संरक्षक और वरिष्ट समाजसेवी स्व, रामनारायण कुदरिया की स्मृति में स्थापित तेजस सम्‍मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समिति की आधिकारिक वेबसाइट कर लोकार्पण भी होगा।