आईपीएल 2022 की लीग 23वें मैच में आज यानी 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत जारी है। पुणे के MCA स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस का सिक्का उछलकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा था, जहां उन्होंने पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए पंजाब ने 198 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। लिहाजा मुंबई को मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए 199 रन बनाने होंगे। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी आई पंजाब किंग्स की टीम पहली गेंद से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर हावी होती हुई नजर आ रही थी। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ 97 रनों की साझेदारी की थी। पारी के 10वें ओवर में मयंक 52 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तब तक वे अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर चुके थे।