शाहीन हत्याकाण्ड का खुलासा
मसौली बाराबंकी । पत्नी का हक पाने एवं ससुराल जाने की जिद में कथाकथित पति ने चार माह पूर्व गला दबाकर की थी शाहीन की हत्या। पुलिस ने शाहीन बानो हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को जेल भेज दिया है। बताते चले कि गत 5 मार्च को रसौली निवासी निखिल रावत पुत्र रमेशचंद्र दो वर्ष बन्द पड़े अर्धनिर्मित मकान की सफाई के लिए गया तो मकान के अंदर से आ रही दुर्गंध पर जब कमरे में गया तो प्लास्टिक की बोरी में एक युवती का जीर्ण शीर्ण शव मिला। प्लास्टिक बोरी में ही मिले मृतका के आधार कार्ड पर शव की शिनाख्त शाहीन बानो पुत्री मो0 अफरोज के रूप में हुई। मृतका ने पोस्टमार्टम हाउस पहुँच कर अपनी पुत्री की शिनाख्त की तथा कथाकथित पति मो. नसीम सहित देवर समीर व सास को नामजद किया था। शव बरामदी के साथ फरार चल रहे पति मो0 नसीम को थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, सुनील मौर्य ने ग्राम तलहा के निकट से हत्यारोपी पति मो. नसीम पुत्र मो. रफीक उर्फ पप्पू खा को गिरतार किया। पुलिस की गिरत में आये अभियुक्त मो0 नसीम ने बताया कि 24 फरवरी 2021 को मैंने मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुसाई शहाबपुर निवासी मो0 अफरोज की पुत्री शाहीन बानो से जरिये कोर्टमैरिज विवाह किया था। पूर्व से मेरी पत्नी एव चार बच्चे होने के कारण शाहीन बानो को किराये के कमरे पर रखता था शाहीन बानो बराबर घर ले जाने की जिद करती थी जिससे आये दिन वाद विवाद होता था नवम्बर माह में शाहीन बानो द्वारा जिद करने पर आवेश मै आकर दुप्पटे से गला कसकर हत्या कर दी थी तथा शव को निखिल रावत के अर्धनिर्मित मकान में छिपा दिया था।