मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि अफसरों के यहां पुलिसकर्मी, सरकारीकर्मी बड़ी संख्या में अटैच किए गए हैं, उन्हें कम करें। उनका जनहित में उपयोग किया जाए, जो नियमानुसार पात्रता है। मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी। मंत्रालय में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी समेत पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। सीएम ने कहा कि पब्लिक कनेक्ट बनाकर रखें। जिलों में दौरे करें। जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर दें। ग्राम समितियों का पुनर्गठन करें। शरारती तत्वों की जो लोग मदद करते हैं, उन पर कार्रवाई करें। मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा। अब मध्यप्रदेश में मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए - नॉट एट ऑल।

सीएम शिवराज ने कहा कि अधिकारियों को प्रदेश में चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बीट सिस्टम को मजबूत करें। इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत किया जाए। मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना तैयार कर दें।