सिवनी मालवा।   गुरुवार दोपहर नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर रतवाड़ा-डोलरिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। यहां केले से भरा ट्रक सवारी आटो पर पलट गया। इससे आटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। आटो चालक ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। उसे भी चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया।

हादसा होते ही धटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही डोलरिया थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। डोलरिया थाना प्रभारी आम्रपाली डाहट के अनुसार ट्रक हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है। नीचे दबे शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क हादसे में आरती गौर 36 वर्ष, 17 वर्षीय कंचन गौर, 12 वर्षीय गौरव गौर की मौत हुई है। तीनों सिवनी बनापुरा निवासी है। बताया गया है कि दो माह पूर्व ही महिला आरती के पति की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी। घटना में आटो चालक मृतक महिला का भाई सुनील गौर उर्फ भोला निवासी मालवीय गंज को चोट पहुंची थी, जिसे इलाज के लिए डोलरिया भेज दिया गया है।