भोपाल   सामाजिक न्याय पखवाड़ा (7 से 20 अप्रैल 2022) के तहत वार्ड 27,28, एवं वार्ड 47 में आंगनवाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवम पोस्टिक आहार बच्चो को वितरित किए । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार  ने लड़कियों और महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम किया है. Poshan abhiyan, एक प्रकर से जन आंदोलन ही है जिसमें बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन जोडकर समाज की भलाई के लिए काम करते हैं. मिशन पोषण अभियान में महिला मोर्चा को ने आज प्रदेश भर की आंगनवाड़ी में कार्य रही आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। देश की भावी पीढ़ी स्वस्थ हो उसमें इनका अहम योगदान है। सरकार, भाजपा संगठन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व समाज की ये साझी जिम्मेदारी है कि हमारा प्रत्येक बच्चा पोषित हो। हम संकल्प ले स्वास्थ्य, कल्याण और प्रतिरक्षा का पोषण करने वाली विकासशील प्रथाओं पर ध्यान देंगे