चड़ीगंढ । पंजाब में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही भगवंत मान लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी बीच सीएम मान ने ऐलान किया है कि राज्य की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं। मान ने एक ट्वीट कर लिखा है कि वह पंजाब की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा। पंजाबी और हिंदी में ट्वीट करते हुए मान ने लिखा कि, 'पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। गौरतलब है कि मान ने बुधवार को भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सीएम के पद की शपथ ली थी। उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा शामिल हुए थे।

मान के दफ्तर से हटी महाराजा रणजीत सिंह की फोटो, भाजपा ने घेरा
पंजाब में मान को सीएम पद की शपथ लिए एक ही दिन हुआ है, वे विवादों में आ गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मान के दफ्तर से पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है। बीजेपी ने मामले पर मान पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि मान के सीएमओ दफ्तर में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है। लेकिन शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटाकर ना सिर्फ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है। तुरंत माफी मांगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापस लगाए।  मान ने अपने संबोधन में विधायकों को अहंकार न करने की सीख दी। मान ने कहा कि हमें अहंकार नहीं करना है। ये उन लोगों की भी सरकार है, जिन्होंने आप को वोट नहीं किया। मैं उनका भी सीएम हूं।