बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार की रवैया पर नाराजगी जताई है। प्रदेश भर के कर्मचारियों की एकता के लिए सभी संघों की समान भूमिका व सामूहिक नेतृत्व में डीए व एचआरए की मांग को लेकर 25 जुलाई से सड़क में उतरकर हड़ताल शामिल होने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, विकास राजपूत प्रदेश अध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शिक्षकों का पक्ष रखा।उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 के चार प्रतिशत, जुलाई 2020 के पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता एक मई 2022 से दिया गया है। वर्तमान में जुलाई 2020 से दो प्रतिशत, जनवरी 2021 से चार प्रतिशत, जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत, जनवरी 2022 से तीन प्रतिशत मिलाकर कुल 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता लंबित है। कर्मचारियों को अभी भी 6वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है। इसके कारण समस्त शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह चार से 14 हजार स्र्पये की आर्थिक क्षति हो रही है।