मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक पूर्व सरपंच की दो पत्नियों ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। इसके बाद पूर्व सरपंच ने अपनी विजयी पत्नियों के साथ अपने गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। 35 वर्षीय समरथ मोरया चाहता था कि उसकी तीसरी पत्नी भी चुनाव लड़े, लेकिन इस कारण उसकी तीसरी पत्नी को शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी छोड़नी पड़ती। प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 400 किलोमीटर दूर और जिला मुख्यालय अलीराजपुर से लगभग 14 किलोमीटर दूर नानपुर गांव में रहने वाला समरथ इस साल 30 अप्रैल को चर्चा में तब आया था जब उसने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सकरी (25), मेला (28) और नानी बाई (30) से औपचारिक तौर पर विवाह किया। उन्होंने कहा, 'यहां के लोग मुझे और मेरी पत्नियों से प्यार करते हैं। लोगों ने अपना आशीर्वाद हमें दिया है। मैं अपनी तीन पत्नियों के साथ एक छोटे से कमरे में पूरे समन्वय के साथ रहता हूं और हम सभी समारोहों में एक साथ शामिल होते हैं।'